लेखक : ईशान गुप्ता
चंडीगढ़ में जन्मे और पले-बढ़े ईशान गुप्ता ने हमेशा कविताओं और तस्वीरों का उपयोग करके अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की कोशिश की है। यह पुस्तक उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में उतार-चढ़ाव के दौरान के अनुभवों और विचारों का संग्रह है।

पुनरावलोकन
कविता अनुभूतियों का एहसास है, मन में उपजे भाव की सुखद सेज़ है। कल्पना को वास्तविकता के धरातल पर उतारने का नाम कविता है। शब्दों और भावों का ताना-बाना पाठकों में रस का संचार करता है। शब्द रूपी सुमनों की सुगंध से ओतप्रोत “गुलज़ार” काव्य संग्रह नवोदित कवि श्री ईशान गुप्ता की एक अप्रतिम कृति है। जिसमें इनके एहसास काव्यात्मक रूप में व क्षणिकाओं के रूप में साकार हुए हैं। इस काव्य संग्रह में श्रृंगार के संयोग और वियोग दोनों पक्ष कतिपय अंशों में साकार रूप में उभरकर प्रत्यक्ष होते हैं। भावचित्र, शब्दबिंब व रचनात्मकता सराहनीय है।
डॉo रमेश शर्मा, प्रवक्ता समाजशास्त्र, शिक्षा विभाग, चंडीगढ़

नए उदीयमान कवि, लेखक व समीक्षक "ईशान गुप्ता" द्वारा रचित कविता संग्रहावली "गुलज़ार" अति प्रेरक, संवेदनशील वा भावविभोर कर देने वाली रचना है। इसमें कवि ने समाज व परिवेश के सभी पहलुओं को स्पर्श किया है। इस रचना द्वारा कवि ने विभिन्न विधाओं जैसे कि लक्षणा, अभिव्यंजना आदि का सटीक प्रयोग किया है। इसकी भाषा सरल, सहज व प्रभावशाली है। रचना में प्रकट भाव मर्मस्पर्शी व हृदयग्राही हैं। आशा है कि ये रचना समाज के विभिन्न वर्गों को मार्गनिर्देशित करने व संवेदनशीलता प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
राजेश कुमार, अध्यापक, शिक्षा विभाग, चंडीगढ़

मुद्रक का नाम और पता
कैपिटल ग्राफिक्स, एस.सी.ओ. 133-135, सेक्टर 17-सी, चंडीगढ़, पिन-160017​​​​​​​
Reader's Reviews
For orders within India - https://imojo.in/HLb3mZ
For orders out of India - Please fill the form below:
Submit
Thank you!
Back to Top